दो IRS सहित भ्रष्टाचार के आरोप में SEEPZ के सात अधिकारी गिरफ्तार, 27 अचल संपत्ति, 61 लाख रुपये नकद और तीन लग्जरी कारें बरामद

  अकेला सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए सांताक्रूज़ इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र (SEEPZ) की विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) इकाई में अँधेरी, मुंबई के सात अधिकारियों को गिरफ्त्तार किया है। इनमें दो IRS अधिकारी और दो निजी दलाल भी शामिल हैं। इन अधिकारियों के यहां से 27 अचल संपत्ति, 61.5 लाख रुपये नकद, तीन लग्जरी कारें और महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बरामद हुए हैं। सीबीआई की तरफ से जारी प्रेस नोट के अनुसार सीबीआई ने 17 दिसम्बर 2024 को इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की…

सात साल बाद SEEPZ के अधिकारियों के खिलाफ CBI ने दर्ज कराई भ्रष्टाचार की FIR, सबसे पहले ABI ने प्रकाशित की थी न्यूज़ !

  अकेला सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन (CBI) की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) इकाई ने सांताक्रूज़ इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र (SEEPZ) के दो अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है। हालाँकि यह FIR दर्ज कराने में सीबीआई को सात साल लग गए। करप्शन की इस न्यूज़ को सबसे पहले अकेला ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन (ABI) ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। SEEPZ के असिस्टेंट डेवलपमेंट कमिश्नर हरेश दहिलकर की शिकायत पर सीबीआई ने 26 नवम्बर 2024 को एनपीएस मोंगा, वीपी शुक्ला और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।…