बिहार में शराब तस्करी के आरोप में घोड़ा ‘गिरफ्तार’, पुलिस ने ‘शिकारी’ को सौंपा

 

बिहार के नौतन में शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने घोड़े को हिरासत में लिया है। घोड़ा मालिक को पुलिस खोज रही है। बता दें कि बैरा परसौनी गांव निवासी शराब धंधेबाज यूपी से दियारे के रास्ते घोड़ा पर 50 लीटर शराब लेकर आ रहा था। बैरा परसौनी गांव के समीप पुलिस को देखकर घोड़ा और शराब छोड़कर फरार हो गया।

घटना 26 मार्च 2025 की है। बैरा परसौनी गांव के पास पुलिस ने एक घोड़े को पकड़ा, जिसके पास से 50 लीटर देसी शराब मिली। घोड़े पर सवार तस्कर पुलिस को देखकर भाग गया। घोड़े को थाना परिसर में रखा गया। लेकिन उसके चारा-पानी की व्यवस्था में दिक्कत आ रही थी। फिर पुलिस ने बलुआ नौतन वार्ड संख्या छह के जोखू यादव उर्फ शिकारी यादव को घोड़ा सौंप दिया। पुलिस ने इसके लिए कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली है। शिकारी यादव को घोड़ों की देखभाल का अनुभव है। अब घोड़े के भोजन, पानी सहित सभी पहलुओं की जिम्मेदारी शिकारी यादव के पर होगी।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि तस्कर की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। कोर्ट के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले 14 मार्च को शिवराजपुर दियारे से एक और घोड़े को 34 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया था। कुछ दिन थाने में रखने के बाद पुलिस ने उसे बैरिया के फतुहा गांव के राधेश्याम यादव को चारा-पानी के लिए दे दिया था। उस घोड़े का मालिक रामबाबू पासवान बाद में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

2 Thoughts to “बिहार में शराब तस्करी के आरोप में घोड़ा ‘गिरफ्तार’, पुलिस ने ‘शिकारी’ को सौंपा”

Leave a Comment