मुंबई के सहार पुलिस स्टेशन के ट्वॉयलेट में एक ‘चोर’ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उस कथित चोर की पहचान अंकित राय (26) के रूप में हुई है। मामले की जांच अब मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है।
बता दें कि मृतक अंकित राय एयरपोर्ट इलाके में स्थित एक होटल में बतौर शेफ काम करता था। वह चार-पांच दोस्तों के साथ एक आवास में रहता था। अंकित को सहार पुलिस स्टेशन ने बीती रात चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था और फिर उसकी कोर्ट में पेशी हुई थी। कोर्ट ने मृतक को 9 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया था, जिसके बाद कल दोपहर में अंकित ने पुलिस स्टेशन के ट्वॉयलेट में गमछे के सहारे आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार अंकित ने अपने रूममेट्स के मोबाइल फोन चुराए थे। हाल ही में पांच हैंडसेट गुम होने की सूचना मिली थी और जांच के दौरान उनमें से तीन मोबाइल अंकित के पास से बरामद भी किए गए थे, जिसके बाद चोरी के आरोप में सहार पुलिस ने अंकित को गिरफ्तार कर लिया था। इसमें सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात यह है कि आखिर लॉकअप में अंकित के पास गमछा कैसे पहुचा ?