‘इमरजेंसी’ में शौच करते व्यक्ति की बिल्डिंग के 18वें महले से गिरकर मौत !

 

व्यक्ति की ज़िन्दगी में सब कुछ फिक्स है। बस मौत छोड़कर। मौत किस रूप में आएगी किसी को नहीं पता। मुंबई के वडाला एरिया में 52 साल के एक व्यक्ति की मौत बिल्डिंग की 18वीं मंजिल से गिरकर हो गयी, जब वह ‘इमरजेंसी’ में शौच (Toilet) के लिए बैठा था। 

व्यक्ति पूर्व मुंबई के वडाला के मातोश्री सदन इमारत की 18वीं मंजिल पर रहता था। व्यक्ति को पेचिश की बीमारी थी। बार-बार शौच आती थी। उसे ज़ोर की शौच आयी। घर का शौचालय इंगेज था। इसलिए वह पड़ोसियों के यहाँ भागा। दुर्भाग्य से किसी ने दरवाज़ा नहीं खोला। व्यक्ति को इतनी ‘इमरजेंसी’ थी कि वह लिफ्ट के पास पास स्थित एक खुले शाफ्ट के किनारे बैठ गया। लेकिन वहां उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरा। 18वीं मंजिल से गिरने से उसकी मौत हो गयी। स्थानीय RAK Marg पुलिस और फायर ब्रिगेड की सहायता से उसे गड्ढे से बाहर निकाला गया। पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

व्यक्ति बेरोज़गार था और अपनी बहन के यहाँ रहता था। घटना रविवार, 13 जुलाई 2025 की है। पुलिस ने इस घटना को ‘दुर्घटनावश मृत्यु’ (Accidental Death Report – ADR) के तौर पर दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment