ABI का दीवाली धमाका : इस वजह से डरा-डरा रहता है सलमान खान, दाऊद इब्राहीम के भतीजे से लन्दन में मुलाकात की थी सलमान खान ने !

 

अकेला

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता जियाउद्दीन सिद्दीकी उर्फ़ बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर बलकरन बरार उर्फ़ लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुर्ख़ियों में हैं। दूसरी सबसे बड़ी सुर्खी सलमान खान के डरे-डरे रहने की है। सलमान खान के डरे-डरे रहने का सबके पास अलग-अलग कारण है। एक कारण ABI (अकेला ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन) के पास भी है। वह कारण है सलमान खान की दाऊद इब्राहीम के भतीजे से लन्दन में मुलाकात।

बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के उपनगर बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी की मौत से ज़्यादा चर्चा सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई की हो रही है। लॉरेंस बिश्नोई को मीडिया हिन्दू डॉन, देश भक्त डॉन और भारत की शीर्ष ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ (RAW) के लिए काम करने आदि-आदि विश्लेषण से सम्बोधित कर रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने लॉरेंस बिश्नोई का सीधा-सीधा नाम ले लिया।

लोग कह रहे हैं कि लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान से दोस्ती की वजह से बाबा सिद्दीकी की हत्या करवा दी। लॉरेंस बिश्नोई मारना चाहता था सलमान खान को। ज़्यादा पुलिस सुरक्षा की वजह से सलमान को नहीं मार पाया तो बाबा सिद्दीकी को मार दिया। इस बात की इस घटना से और ज़्यादा पुष्टि होती है कि इसी वर्ष सितम्बर महीने में कनाडा में पंजाबी गायक ए. पी. ढिल्लन के घर पर लॉरेंस बिश्नोई ने फायरिंग करवा दी थी। बताते हैं कि ढिल्लन ने एक म्युज़िक वीडियो में सलमान खान का सहयोग किया था। ढिल्लन के घर पर फायरिंग भी सलमान खान के लिए चेतावनी थी। दोनों घटनाओं से सलमान खान डरा-डरा रहता है। सहमा-सहमा रहता है। सलमान खान के डरे-डरे, सहमे-सहमे रहने की एक वजह ABI के भी पास है। वह है दाऊद इब्राहीम के भाई अनीस इब्राहीम के बेटे इब्राहीम अली से सलमान खान की मुलाकात !

भारत की एक ख़ुफ़िया एजेंसी के सूत्र ने ABI को बताया कि कुछ माह पूर्व सलमान खान ने इब्राहीम अली से लंदन में मुलाकात की थी। इस मुलाकात का फोटो भारत की एक ख़ुफ़िया एजेन्सी के पास पहुँच गया है। एजेन्सी इस मुलाकात की वजह की जांच कर रही है। इस बात की भनक सलमान खान को लग गयी है। सलमान खान के टेंशन में रहने का एक कारण यह भी है। ABI से बातचीत में अंडरवर्ल्ड के भी एक सूत्र ने सलमान खान और इब्राहीम अली की मीटिंग की पुष्टि की है।

इब्राहीम अली भारत के दुश्मन नंबर-वन दाऊद इब्राहीम के भाई अनीस इब्राहीम का बेटा है। इब्राहीम अली को एक वर्ष पहले दुबई पुलिस ने डिटेन किया था। दुबई दाऊद का अड्डा है। यहां तो सलमान खान और शाहरुख़ खान की चलती है फिर दाऊद तो दाऊद है। दाऊद ने अपने रसूख का प्रयोग कर इब्राहीम अली को छुड़वा लिया था।

बॉलीवुड के नकली टाइगर सल्लू मियाँ के डरे-डरे रहने की एक वजह उसकी और इब्राहीम अली की मीटिंग और एजेंसी तक फोटो पहुंचना भी है। वैसे यह बात सबको पता है कि सलमान खान, शाहरुख़ खान और बाबा सिद्दीकी दाऊद इब्राहीम के लिए काम करते थे।

 

 

Related posts

Leave a Comment