अकेला
अन्न एवं औषधि प्रशासन (एफडीए), मुंबई के अधिकारियों का दावा है कि मुंबई के गैंगस्टर फुटपाथ पर सेक्स पॉवर बढ़ाने की दवाइयां बेच रहे हैं. चूंकि वे गैंगस्टर हैं इसलिए वे इसे खुलेआम बेच रहे हैं और इससे एफडीए अधिकारियों की उन पर कार्रवाई करने में फट रही है.
एक जागरूक नागरिक ने ABI को बताया कि दक्षिण मुंबई में बंबई उच्च न्यायालय के सामने फुटपाथ पर के दुकानदार खुलेआम सेक्स पॉवर बढ़ाने की गोलियां बेच रहे हैं. इस जानकारी को पुख्ता करने के लिए ABI संवाददाता खुद उन दुकानों पर गया. बात सच निकली. बंबई उच्च न्यायालय के सामने, मुल्ला एंड मुल्ला बिल्डिंग के पैसेज में, किताब खाना बिल्डिंग के पैसेज में दुकानदार खुलेआम सेक्स पॉवर बढ़ाने की गोलियां बेच रहे थे. दुकानदारों ने दुकान पर सामने ही डिस्प्ले के तौर पर Viagra, Vigora, Suhagra, Manforce आदि टैबलेट के पत्ते लगाए हुए थे. उन पर नजर टिकते ही दुकानदार पूछ लेते हैं कि क्या चाहिए. वे बता भी देते हैं असली भी मिलेगा. थोड़ा महंगा होगा. जितना चाहिए मिलेगा. वे सेक्स खिलौने, क्रीम और जेल भी हाथ में पकड़ा देते हैं. वे उन्हें खरीदने के लिए दबाव डालते हैं.
ABI संवाददाता ने Vigora का एक पत्ता लेकर देखा. उसकी MRP पर मार्कर से निशान बनाया हुआ था और पास में उससे कहीं ज्यादा दाम लिखा हुआ था. बिना कुछ खरीदे जाने पर दुकानदार बताता है कि नींद की गोलियां और कफ सीरप भी मिलेगा.
हकीकत में नींद की गोलियां, कफ सीरप और सेक्स पॉवर की गोलियां जैसे Sildenafil, Tadalafil. Vardenafil और Dapoxetine आदि को खुले तौर पर मेडिकल स्टोर के दुकानदार भी नहीं बेचते. इसके लिए डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत होती है. लेकिन बम्बई उच्च न्यायालय के सामने के दुकानदार बिंदास बेच रहे हैं.
जागरूक नागरिक का कहना है कि उसने इस बाबत एफडीए के अधिकारियों से मुलाकात कर इन दुकानदारों पर कार्रवाई के लिए निवेदन किया तो अधिकारियों ने बताया कि ये दुकानदार गैंगस्टर हैं. ये खतरनाक हैं. उन पर कार्रवाई नहीं की जा सकती. इसके लिए पुलिस सुरक्षा लेकर कार्रवाई करनी पड़ेगी. स्थानीय पुलिस सुरक्षा नहीं देती. स्थानीय पुलिस इन दुकानदारों से हफ्ता लेती है.