प्रदीप सावंत
अकेला
मुंबई पुलिस के रिटायर्ड डीसीपी प्रदीप सावंत ने अपने पार्टनर विवेकानन्द झा को धमकी दी थी कि- देश में 12 डॉन की टीमें हैं। मेरा सबसे सम्बन्ध है। अभी तो तुम्हें दो ही डॉन से मिलवाया है। तू पार्टनरशिप छोड़ दे नहीं तो अख्तर खान तुम्हारा 12 ‘पोटला’ करके 12 डॉन को एक-एक टुकड़ा पार्सल कर देगा।
पिछले अंक में ABI ने लिखा था कि डीसीपी प्रदीप सावंत और उनके भाई दिलीप सावंत ठाणे जिले के मीरा रोड में अविघ्न फेज़-2 नाम से 14,380 वर्ग मीटर का एक प्लॉट डेवलप कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट में 225 करोड़ की इन्वेस्टमेंट है और कमाई की उम्मीद 900 से 1,000 करोड़ रुपये की है। यह प्लॉट मीरा-भायंदर-वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय से सटकर है। इस प्रोजेक्ट में प्रदीप सावंत और दिलीप सावंत ने फ्रंटमैन [ऑन पेपर] प्रशांत वघासिया और विनोद वघासिया को रखा हुआ है। दूसरे पार्टनर विवेकानंद झा हैं।
विवेकानंद झा मूलतः सूरत के रहनेवाले हैं और बड़े व्यवसायी हैं। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। अचानक प्रोजेक्ट के बगल से एक रास्ता निकल गया और एफएसआई भी दोगुनी [दो से चार] हो गई। प्रोजेक्ट की वैल्यू काफी बढ़ गई। इससे प्रदीप सावंत और दिलीप सावंत के मन में लालच आ गई। पूरी मलाई खाने के मकसद से उन्होंने विवेकानंद झा पर दबाव डाला जिससे वे प्रोजेक्ट छोड़ दें। विवेकानंद झा ने आसानी से प्रोजेक्ट नहीं छोड़ा तो प्रदीप सावंत ने उन्हें बताया कि इस प्रोजेक्ट का मालिक अथवा फाइनेंसर गैंगस्टर सुभाष सिंह ठाकुर है। सुभाष सिंह ठाकुर जो फैसला करेगा वो तुम्हें मानना पड़ेगा। सुभाष सिंह ठाकुर इस वक़्त उत्तर प्रदेश की वाराणसी जेल में है लेकिन बीमारी का बहाना बनाकर बीएचयू अस्पताल में आराम फरमा रहा है। प्रदीप सावंत ने विवेकानंद झा को सुभाष सिंह ठाकुर की अप्वाइंटमेन्ट दिलवा दी। 18 सितम्बर 2021 को विवेकानंद झा बीएचयू में सुभाष सिंह ठाकुर से मिले। सुभाष सिंह ठाकुर ने विवेकानंद झा को बताया कि वह प्रोजेक्ट उसका ही है। प्रदीप सावंत उसका ही पंटर है। तुम प्रोजेक्ट से हट जाओ। नहीं तो …. वगैरह-वगैरह।
विवेकानन्द झा सुभाष सिंह ठाकुर की धमकी से नहीं डरे। फिर प्रदीप सावंत के ‘भाई’ दिलीप सावंत ने अप्रैल 2024 में विवेकानंद झा की गैंगस्टर बबलू श्रीवास्तव से फोन पर बात कराई। बबलू श्रीवास्तव ने विवेकानंद झा को अपनी स्टाइल में धमकाकर प्रोजेक्ट से अलग होने को कहा। बबलू श्रीवास्तव ने विवेकानंद झा को यह भी बताया कि तुम्हारे प्रोजेक्ट से हटने के बाद रॉ ऑफिसर हिमांशु शुक्ला उसमें 100 करोड़ रुपये इन्वेस्टमेंट करेंगे। ओमप्रकाश श्रीवास्तव उर्फ़ बबलू श्रीवास्तव इस वक्त उत्तर प्रदेश की बरेली जेल में बंद है। विवेकानंद झा को डराने के लिए दिलीप सावंत अक्सर बबलू श्रीवास्तव से फोन पर बात करते रहते हैं। बावजूद इन सबके विवेकानंद झा ने प्रोजेक्ट नहीं छोड़ा है।
फिर प्रदीप सावंत ने विवेकानंद झा को धमकाया कि- सुभाष सिंह ठाकुर और बबलू श्रीवास्तव से मिलवाना या धमकी दिलवाना- अयोध्या तो सिर्फ झांकी है, काशी-मथुरा बाकी है- जैसा है। देश में डॉन की 12 टीमें हैं। अभी तो सिर्फ दो (सुभाष सिंह ठाकुर और बबलू श्रीवास्तव) से ही मिलवाया है। ये तीसरा डॉन अख्तर खान तुम्हारा 12 ‘पोटला’ करेगा और 12 डॉन को एक-एक टुकड़ा पार्सल कर देगा।
प्रदीप सावंत ने विवेकानंद झा को बताया कि अख्तर खान कितना बड़ा और खतरनाक गैंगस्टर है। इसका उर्फ़ नाम ‘पोटला’ है। दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के कहने पर इसने बहुत से मर्डर किये हैं। यह लाश के टुकड़े-टुकड़े करके गोनी में भरकर समुद्र में फेंक देता था। इसलिए इसका नाम ‘पोटला’ है।
विवेकानंद झा प्रोजेक्ट पर न आएं और डरकर खुद पार्टनशिप छोड़ दें इसलिए प्रदीप सावंत ने अख्तर खान उर्फ़ पोटला को प्रोजेक्ट पर बैठा दिया। पोटला अपने कुछ लुक्खों को लेकर प्लॉट पर बैठने लगा। अख्तर खान पहले बांद्रा में रहता था। आजकल मीरा रोड के नयानगर में रहता है। यहां इसने अवैध मस्जिद बनाई है। एक ही बिल्डिंग में पांच फ्लैट्स हैं। मीरा रोड और बोरीवली में दो शॉप्स हैं। इसकी पत्नी 93’ मुंबई बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी टाइगर मेनन की ‘ख़ास’ है। अख्तर खान का सबसे बड़ा गुनाह यह है कि 93’ मुंबई बम ब्लास्ट के एक आरोपी को इसने अपने घर में छः साल छिपाया था। यही अख्तर खान उर्फ़ पोटला मुंबई पुलिस के सबसे भ्रष्ट अधिकारियों में से एक रहे प्रदीप सावंत का फैमिली फ्रेंड हैं। कोई भी अवैध काम प्रदीप सावंत अख्तर खान से ही करवाते हैं। प्रदीप सावंत और अख्तर खान किसी गैंगस्टर से बात करने के लिए ‘फेसटाइम’ का प्रयोग करते हैं। इसके लिए चार-चार मोबाइल फोन यूज करते हैं।
बॉम्बे हाईकोर्ट की वकील शैला पाण्डेय के अनुसार यह ‘मकोका’ का क्लियर कट केस है। प्रदीप सावंत, दिलीप सावंत, प्रशांत वघासिया, विनोद वघासिया, सुभाष सिंह ठाकुर, बबलू श्रीवास्तव, अख्तर खान, संतोष राणे और प्रदीप सावंत के कार ड्राइवर अली के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई करवाएंगी।