गोपाल खेमका
बिहार की राजधानी पटना के चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका की शवयात्रा से पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। युवक फूलमाला लेकर आया था। माना जाता है कि यह युवक भी हत्या में शामिल था।
गोपाल खेमका की शवयात्रा में शामिल एक युवक संदिग्ध नजर आया। पुलिस ने तुरंत उस युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान रोशन कुमार के रूप में हुई है। रोशन पटना के ही पुनपुन का निवासी है। पुलिस रोशन से पूछताछ कर रही है। इस मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। वहीं, राज्य सरकार ने इसके लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया है। जिसके बाद बिहार पुलिस हाजीपुर तक ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
गोपाल खेमका हत्याकांड में वारदात से पहले तीन अपराधी दलदली इलाके में जुटे, जहां चाय पी। इसके बाद शूटर खेमका के आवास पहुंचा, जबकि लाइनर बांकीपुर क्लब गया। जानकारी के अनुसार, शूटर पटना में एक ऑटो चालक की हत्या का भी फरार आरोपी बताया जा रहा है। चौंकाने वाली बात यह रही कि गोपाल खेमका की शवयात्रा में एक फरार अपराधी फूलमाला लेकर शामिल हुआ, जिसे पुलिस ने दबोच लिया।
रविवार को खेमका के अंतिम संस्कार में उनके परिजन और दूर के रिश्तेदार भी पहुंचे। जहां स्कॉटलैंड से खेमका की बेटी, हांगकांग से भतीजी और नेपाल से उनके बहनोई पहुंचे। वहीं, पटना के गुलबी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, पुलिस बांकीपुर क्लब के साथ ही पटना शहर से लेकर सोनपुर और हाजीपुर तक करीब 100 से अधिक CCTV कैमरे को खंगाल चुकी है।
पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में इस सनसनीखेज हत्याकांड के मुख्य शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। उमेश को पटना सिटी के मालसलामी इलाके से दबोचा गया। उसके साथ तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार शूटर उमेश उर्फ विजय से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गोपाल खेमका की हत्या एक सुपारी किलिंग थी। उसे इस हत्या के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। अब तक उसे केवल 10 हजार दिए गए थे, शेष राशि घटना के बाद मिलने वाली थी।