भृगुवंशी आशुतोष पांडेय
अकेला
उत्तर प्रदेश के मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि विवाद के न्यायालय में मुख्यवादी आशुतोष पांडेय को पाकिस्तान से फिर धमकी मिली है। आशुतोष पांडेय को पाकिस्तान से यह 7वीं धमकी है।
ABI (अकेला ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन) से बात करते हुए आशुतोष पांडेय ने बताया कि 13 नवंबर को 2024 की रात 9.36 बजे उन्हें +923029854231 नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने उन्हें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिंदुओं की माता गौ माता के विषय में गंदी-गंदी गालियां दीं। उसने धमकी दी कि जब आशुतोष पांडेय अगली सुनवाई पर 19 नवंबर 2024 को इलाहाबाद हाईकोर्ट में जाएँगे तो उन्हें बम से उड़ा दिया जाएगा। कोर्ट को भी बम से उड़ा दिया जाएगा। अगले दिन 20 नवंबर को उनका शव श्मशान में आग के हवाले कर दिया जाएगा। आशुतोष पांडेय ने इस बाबत स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत कर दी है।
आशुतोष पांडेय को पहली धमकी मार्च 2023, दूसरी धमकी 15 जनवरी 2024, तीसरी धमकी 23 फरवरी 2024, चौथी धमकी 12 मार्च 2024, पांचवीं धमकी 19 मार्च 2024 मार्च और छठीं धमकी 16 मई 2024 को मिली थी। प्रत्येक बार आशुतोष पांडेय ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
महत्त्वपूर्ण है कि आशुतोष पांडेय न्यायालय में मुख्यवादी (पक्षकार) हैं। वे इन पर्सन यह क़ानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। किसी अधिवक्ता को हायर नहीं किया है। आशुतोष पांडेय की शिकायत पर शाही मस्जिद ईदगाह की बिजली काट दी गई थी। इस बाबत शाही मस्जिद इमाम के प्रबंधन के खिलाफ बिजली चोरी की एफआईआर भी दर्ज हुई थी। तब से आशुतोष पांडेय मुसलमानों और पाकिस्तान की नज़र में खटक गए हैं।
भृगुवंशी आशुतोष पांडेय श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं। आशुतोष पांडेय को पाकिस्तान से धमकी की ऑडियो रिकॉर्डिंग ABI (abinewz.com) के पास है।